प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी से पिछले दिनों मुलाकात कर सत्र 2025-26 के तहत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन शुरू करने की मांग की। विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित ऐसे शिक्षकों/ कर्मचारियों जिनका अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है उनका आदेश जारी करने, एनपीएस एवं बकाया देयक की ग्रांट जारी करने तथा सभी कार्यालयों पर सिटीजन चार्टर फ्लैक्स लगाने के मुद्दे पर भी वार्ता की। अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि स्थानान्तरण के लिए आवेदन जल्द होंगे, विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों/ कर्मचारियों के...