प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की तैयारी है। ऑफलाइन आवेदन को लेकर मचे बवाल के बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस साल ऑफलाइन प्रक्रिया निरस्त करने की तैयारी में हैं। शासनादेश में व्यवस्था दी गई थी कि छह जून तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में ऑफलाइन आवेदन कर चुके तकरीबन एक हजार शिक्षकों के मामले में नियमानुसार विचार किया जा सकता है। हालांकि उसके बाद शिक्षक संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया। शिक्षक नेताओं का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में लंबित ऑफलाइन आवेदनों पर भी विचार किया जाए। यही नहीं तमाम अधिकारी बैक डेट में आवेदन पत्रों को शिक्षा निदेशालय भेज दे रहे हैं। ऐसे में किसी विवाद से बचने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर 27 जून को ऑनलाइन स्थ...