प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य भर्ती की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय और प्रो. राज नारायण शुक्ल को ज्ञापन दिया। महासंघ के माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री डॉ. संतोष शुक्ल ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानाचार्य भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है जिससे मानक के अनुरूप पठन-पाठन में कठिनाई है। उच्च न्यायालय ने भी प्रधानाचार्य भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने का आदेश दिया है। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. पवन तिवारी, डॉ. योगेंद्र सिंह डॉ. दिलीप अवस्थी, श्रीकृष्ण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...