प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती को लेकर कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (प्रथम/द्वितीय) से सीधी भर्ती के 31 मार्च 2026 तक रिक्त हो रहे पदों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने लिखा है कि ऑनलाइन माध्यम से माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को पूर्व में भेजे अधियाचन के सापेक्ष वर्ष-2022 में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) का विज्ञापन जारी हुआ था। लिहाजा 2022 के विज्ञापन में सम्मिलित रिक्त पदों को छोड़कर शेष सीधी भर्ती से भरे जाने वाली रिक्तियों (31 मार्च 2026 तक की संभावित रिक्ति को सम्मिलित करते हुए) के सापेक्ष संस्थावार, वि...