प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर विषय के शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को शिक्षा निदेशालय में ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य हो चुकी है। हालांकि अब तक एडेड कॉलेजों में इसकी एक भी भर्ती नहीं आई है। ज्ञापन देने वालों में हिमांशु शुक्ला, अजहरउद्दीन, रामबाबू पांडेय, प्रवीण मिश्रा, विजेन्द्र यादव, प्रवीण यादव, सौरभ राजकुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...