प्रयागराज, नवम्बर 6 -- अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 92 शिक्षकों के तबादले को मंजूरी नहीं मिल सकी है। 1641 शिक्षकों, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य ने आवेदन किया था जिनमें से 1549 का तबादला आदेश बुधवार को जारी हुआ है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी का कहना है कि इन शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश विभिन्न कारणों से जारी नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर तबादला आदेश जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश मौर्य, देवराज सिंह, डीपी यादव, लालमणि यादव, ...