प्रयागराज, जून 27 -- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के तबादले को लेकर मचे बवाल के बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले 360 शिक्षकों के स्थानान्तरण आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए। ऑफलाइन आवेदन करने वाले एक हजार से अधिक शिक्षकों-प्रधानाचार्यों में से किसी का तबादला नहीं हुआ है। ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1772 शिक्षकों में से सैकड़ों के आवेदन पत्र प्रबंधकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अग्रसारित नहीं किए थे जिसके कारण उनका तबादला नहीं हो सका। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि स्थानांतरित अध्यापक जिस वर्ग...