लखनऊ, फरवरी 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों के शिक्षकों के तबादलों के बारे में एक माह के भीतर निर्णय ले लिया जाएगा। शुक्रवार को भाजपा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने एडेड महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए स्थानांतरण की नीति को लेकर सवाल किया था। जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि एडेड डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों के तबादलों के लिए 20 दिसम्बर को नई नियमावली की अधिसूचना जारी की गई। उसके बाद 88 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया। इनमें से चार का तबादला हो गया। बाकी का परीक्षण किया जा रहा है। देवेंद्र प्रताप सिंह ने बाकी शिक्षकों के तबादलों में विलम्ब का कारण पूछा और कहा कि परीक्षण में इतना वक्त क्यों लग रहा है? और कितना समय ल...