पटना, दिसम्बर 8 -- एडुनेचर ग्लोबल स्कूल फतुहा के छात्रों ने राज्य स्तरीय दो दिवसीय मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में छह स्वर्ण पदक जीत कर फतुहा का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतने वालों में जाह्नवी सिंह, रोहित कुमार, जयश कुमार रंजन, स्पर्श राज, जयश नंदन सिन्हा और आयुष कुमार के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही आयुष राज, प्रभांशु कुमार और विशाल कुमार ने रजत पदक जबकि आलोक राज और सुहानी कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस सफलता पर विद्यालय के संस्थापक आर. बी. सिंह तथा प्राचार्य अखौरी ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनलोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...