कुशीनगर, नवम्बर 26 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पिछले चार नवंबर को गोरखपुर से मंडलीय टीम ने पडरौना के कई निजी अस्पतालों की औचक जांच की थी। स्थानीय स्वास्थ्य टीम के सदस्य भी इसमें शामिल थे। टीम को जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में विशुनपुरा ब्लॉक के धौरहरा गांव की प्रसूता पिंकी जैन पत्नी शिवांक जैन भर्ती मिली थी। उसने टीम को बताया था गांव की आशा उसे प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल लेकर आयी थी। रात में तब वहां की डॉक्टर व स्टाफ नर्स आदि ने कहा कि वहां ऑपरेशन की सुविधा नहीं है, किसी निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराओ। महिला ने बताया था कि उसके बाद वह निजी अस्पताल में आयी थी, प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गयी थी। इस मामले में एडी हेल्थ ने जांच के लिए टीम गठित की है। टीम से एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है कि आखिर कौन सरकारी...