मुरादाबाद, जनवरी 22 -- नगर व आसपास के क्षेत्रों में एडी हेल्थ डॉ. आशु अग्रवाल के नेतृत्व में अवैध अस्पतालों और लैबों के खिलाफ गुरुवार को व्यापक छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 6 अस्पताल व लैब जांच के दायरे में आए, जिनमें अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किए, जबकि कुछ अस्पताल बंद मिले। टीम ने पाकबड़ा, नया मुरादाबाद, डींगरपुर मार्ग, रतनपुर कलां और गागन वाली मैनाठेर क्षेत्र में कार्रवाई की। नया मुरादाबाद स्थित अल्फा अस्पताल पंजीकृत मिला, लेकिन वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था। पाकबड़ा के बड़ा मंदिर क्षेत्र में स्थित सविता अस्पताल बंद मिला। डींगरपुर मार्ग और रतनपुर कलां में झोलाछाप अस्पताल टीम के पहुंचने से पहले ही शटर बंद कर फरार हो गए। गागन वाली मैनाठेर में कुछ अस्पताल पंजीकृत पाए गए, लेकिन वहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे। पूरे दिन चली कार्रवाई से झोलाछा...