बस्ती, मई 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्वास्थ्य महकमे में सामग्री आपूर्ति के गड़बड़झाला में केंद्रीय औषधि भंडार बस्ती (सीएमएसडी) के प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट भी बुरे फंस गए हैं। भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष सिंह सोनू की शिकायत पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने एडी हेल्थ बस्ती मंडल को मामले की जांच सौंपी है। इसी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में प्रिंटिंग कार्य, सेनेट्री पैड वितरण आदि में व्यापक गड़बड़झाला का मामला उजागर हुआ था। इस प्रकरण की जांच कई स्तर से कराई जा रही है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) दुबौलिया के ब्लॉक अध्यक्ष ने सीएमएसडी इंचार्ज अजय कुमार मिश्र की शिकायत शासन में कर दी थी। प्रकरण महानिदेशक के संज्ञान में आने के बाद एडी हेल्थ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। शिकायतकर्ता ने सीएमएसड...