हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण (एडी )अलीगढ़ मंडल डॉ. मोहन झा गुरुवार को यहां शहर के तालाब चौराह स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कुछ योजनाओं में सुधार करने और तेजी लाने के निर्देश दिए। एडी डॉ. मोहन झा गुरुवार की दोपहर को एकाएक सीएमओ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने बागला संयुक्त जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और जिलेभर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एक-एक कर उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, खुशहाल परिवार दिवस, परिवार नियोजन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण अभियान, अर्वन हेल्थ मिशन आ...