मऊ, जुलाई 23 -- मऊ। जिला अस्पताल का मंगलवार को नवागत अपर स्वास्थ्य निदेशक आजमगढ़ मंडल (एडी स्वास्थ्य) डॉ. विजय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या को दिया। साथ ही साथ साफ-सफाई समेत अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था को मुकम्मल करने का निर्देश जारी किया। आजमगढ़ मंडल के नवागत अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. विजय कुमार सिंह मंगलवार की दोपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का गहनता के साथ जायजा लिया। एडी स्वास्थ्य ने इमरजेंसी कक्ष, आईसीयू वार्ड, दवा भंडारण और मरीज पंजीकरण का गहनता के साथ जायजा लिया। एडी स्वास्थ्य ने प्रभारी सीएमएस डॉ. सीपी आर्या को निर्देशित किया कि बदलते मौसम में मरीजों की स...