बागेश्वर, दिसम्बर 4 -- बागेश्वर। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल एसपी सेमवाल ने गुरुवार को बागेश्वर मुख्यालय के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया। एडी ने सीईओ दफ्तर में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। डायट में शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कई गुरुमंत्र दिए। एडी ने जीजीआईसी बागेश्वर में कक्षा कक्षों में जाकर बिषय आधारित प्रश्न पूछे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें ताकि विधालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हो सके। अपर निदेशक ने जीआईसी बागेश्वर व हाईस्कूल आरे को भी देखा। बच्चों से संवाद स्थापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...