संतकबीरनगर, मई 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सामान्य दिनों में जहां इस विभाग में प्रतिदिन दो सौ मरीजों के आसपास उपचार होता था। वह अब बढ़कर तीन सौ के आसपास पहुंच गया है। इन मरीजों में सबसे अधिक एड़ी व टखने में दर्द के मरीज अधिक शामिल हो रहे हैं। एडी व टखने में दर्द की समस्या वयस्कों में अधिक हो रही है। इनमें सबसे अधिक लोग अधिक वजन के शामिल हो रहे हैं। इन मरीजों की उम्र 40 से 60 वर्ष की आयु के पुरुष व 65 वर्ष की महिलाएं अधिक शामिल हैं। ओपीडी में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. अमित सिंह के पास एडी में दर्द होने की शिकायत लेकर उपचार कराने राम कवल, सुनील कुमार गौड़, श्यामबिहारी, सुमनलता सिंह समेत अन्य लोग पहुंचे। मरीजों ने बताया कि कई माह से एडी व ट...