मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- कस्तूरबा विद्यालयों के निरीक्षण में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई। अक्तूबर में एडी बेसिक और बीएसए ने एक भी कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया। समग्र शिक्षा की ओर से पूर्व में ही जिलास्तरीय अधिकारियों को कस्तूरबा विद्यालयों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अक्तूबर की रिपोर्ट में पता चला कि बीएसए व एडी बेसिक ने एक भी बा विद्यालयों का निरीक्षण ही नहीं किया। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा ने आपत्ति भी जताई। साथ ही नियमित निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि अक्टूबर में उन्होंने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया था, लेकिन पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बीएसए के साथ ही डीसी बालिका शि...