नैनीताल, मई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल गजेंद्र सिंह सौन ने बुधवार को धारी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों की शिक्षण गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति और संचालन व्यवस्था का जायजा लिया। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में सौन ने कक्षा-कक्षों में जाकर छात्रों से विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखने का प्रयास किया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो। एडी ने कहा कि पहले वे स्वयं शिक्षक रहे हैं, इसलिए शिक्षण की चुनौतियों और संभावनाओं को भली-भांति समझते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा से बातचीत के दौरान एडी ने शिक्षण को प्रभावी और परिणाममूलक ब...