हल्द्वानी, अप्रैल 16 -- हल्द्वानी संवाददाता। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल गजेन्द्र सिंह सौन ने बुधवार को जीजीआईसी धौलाखेड़ा का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय के जीर्णशीर्ण मुख्य भवन का मुआयना करने के साथ प्रत्येक कक्षा-कक्ष में जाकर प्रधानाचार्य से जानकारी हासिल की। प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्तमान में मुख्य भवन जो क्षतिग्रस्त अवस्था में है, उसमें पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जा रहा है। भवन के नव निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा है। वर्तमान में यहां 800 छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में दो वोकेशनल कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। अपर निदेशक ने विद्यालय में पठन-पाठन की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्य सीमा कठेरिया के कार्यों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि ...