लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- सीएचसी पसगवां में स्वास्थ्य विभाग की लखनऊ टीम ने पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाएं जांची। टीम ने बताया कि लखनऊ से उन्हें अस्पताल की जांच, दवाइयों के रखरखाव आदि के लिए भेजा है । उसी की जांच में दो सदस्यीय टीम अपना काम कर रही है । सीएचसी के अलाबा पीएचसी जेबीगंज, और उचौलिया नयागांव के अस्पतालों का भी निरीक्षण किया गया है और टीम ने अस्पतालों से जानकारियां हासिल की। जांच टीम में गोविन्द राम, दिनेश शर्मा द्वारा जांच की गई है। इस दौरान अधीक्षक डा. अश्वनी वर्मा, बीसीपीएम कमलेश कुमार, फार्मासिस्ट अनीता शर्मा अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...