प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ने 2025-26 सत्र में एलएलबी प्रवेश के लिए पहला कटऑफ बुधवार को जारी कर दिया। काउंसिलिंग सात अगस्त को सुबह दस से 12 बजे तक बेनीगंज परिसर में होगी। विधि प्रवेश परीक्षा 2025 में 157 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह के अनुसार पूरे दस्तावेजों के बगैर किसी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। दिव्यांग, खेल एवं कर्मचारी पाल्य कोटा के तहत छात्रों को संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ 14 अगस्त तक आवेदन करना होगा। वहीं दूसरी ओर एडीसी में एमए, एमकॉम, एमएससी और एलएलएम पाठ्यक्रमों के नए कटऑफ पर गुरुवार को प्रवेश होगा। एलएलएम 184, एमए प्राचीन इतिहास में 65, अर्थशास्त्र 25, अंग्रेजी साहित्य 75...