वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वरुणा जोन के एक थाने पर तैनात महिला सिपाही के पति ने गुरुवार को एडीसीपी नीतू कादयान के आफिस में कलाई की नस काट ली। उसका आरोप है कि थाना प्रभारी और दो सिपाही पत्नी को भ्रमित करके उसके खिलाफ भड़काते हैं। एडीसीपी ने महिला सिपाही को थाने से हटाकर दूसरे जगह तैनाती दी है। सोशल मीडिया पर सक्रिय महिला सिपाही वरुणा जोन के एक थाने पर तैनात है। उसका पति गुरुवार को एडीसीपी वरुणा जोन ऑफिस पहुंचा और हाथ की नस काट ली। थाना प्रभारी और दो सिपाहियों का नाम लेते हुए रो रहा था। तीनों पुलिसकर्मियों पर अपनी पत्नी को बरगलाने का आरोप लगाते हुए उसी थाने जाने की बात कह रहा था। सूचना मिलते एडीसीपी ने मामले का संज्ञान लिया और महिला सिपाही को उस थाने से हटा दिया। वहीं, उसके पति को अस्पताल भेजा गया। मामले में डीसीपी वरुणा...