मिर्जापुर, मार्च 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के शिवाला महंत स्थित जीएसटी राज्य कार्यालय का शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 वाराणसी जोन मिथिलेश शुक्ल ने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संयुक्त कमिश्नर (प्रशासन), वाराणसी जोन अनिल सिंह भी रहे। दोनों अधिकारियों ने राज्य कर कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बैठक में श्री शुक्ल ने अधिवक्ताओं से एमिनेस्टी स्कीम को बढ़ावा देते हुए निर्धारित अवधि के दौरान अधिक से अधिक व्यापारियों को राहत दिलाने की अपील की। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर दुर्गेश यादव, सत्यप्रकाश, असिस्टेंट कमिश्नर निर्भय मिश्र, ओम प्रकाश शुक्ल, सगीर अहमद सहित वाणिज्यिक कर अधिकारी के साथ अधिवक्ता मनोज मैनी, कृष्णकांत गुप्ता, शारदा प्रसाद, संजय गुप्ता, राजे...