सीतापुर, मई 28 -- खैराबाद, संवाददाता। एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए मैनुअल व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब एडवांस ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (एडीटीसी) में 21 घंटे की ट्रेनिंग लेनी होगी। मंगलवार को आरटीओ संजय तिवारी ने एडीटीसी का उद्घाटन किया। एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेई ने बताया कि मंगलवार को एआरटीओ संजय तिवारी के द्वारा नवनिर्मित एडीटीसी सेंटर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने केंद्र पर रखी गई चौपाहियां वाहन पर आवेदक को बैठाकर टेस्ट भी लिया तथा होने वाली नवीन प्रक्रिया से भी सभी को अवगत कराया। आरआई संजय कुमार ने बताया कि किया लाइसेंस का शुल्क भी परिवर्तित हो गया है। हल्के वाहन का लाइसेंस बनाने वाले आवेदकों को अब रुपया 6000 जमा करना होगा तथा उन्हें नई व्यवस्था के अनुसार ड्राइविंग प्रक्रिया तथा लिखित प्रक्रिया स...