अररिया, सितम्बर 11 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। फौजदारी कोर्ट सहित अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर न्यायिक कार्य से अलग रहे आंदोलनरत वकीलों का आंदोलन स्थगित हो गया है। मंगलवार को अररिया न्यायालय से एडीजे-1 मनोज कुमार तिवारी फारबिसगंज पहुंचे और अधिवक्ताओं से संवाद कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि फारबिसगंज क्रिमिनल कोर्ट जल्द शुरू होगा और इसकी तिथि निर्धारण हेतु मुख्य न्यायाधीश पटना एवं इंस्पेक्टिंग जज अररिया न्याय मंडल से बात की जाएगी। इस दौरान आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष विश्वजीत प्रसाद और संचालक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र वर्मा ने न्यायाधीश को सारी समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर सब जज दीपक कुमार, सिविल जज शिव कुमार सिंटू, बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य,पूर्णियां वरीय अधिवक्ता राजीव शरण भी ...