अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- अम्बेडकरनगर। 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने एवं विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को एडीआर भवन में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बैठक की। उन्होंने बैठक में उपस्थित एलएडीसीएस व पीएलवी को राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले लाभ के विषय में तहसील, ब्लाक व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार किए जाने के साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता दिए जाने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में उपमुख्य एलएडीसीएस राजेश कुमार तिवारी, सहायक एलएडीसीएस शरद पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...