अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर। राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के तहत अधिक सुलह-समझौता कराने तथा मध्यस्थता केन्द्र पर अधिवक्ता मध्यस्थगण की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता के लिए अधिवक्ता तथा अन्य पात्रों के लिए आवेदन मांगा है। ऐसे अधिवक्ता जो सामाजिक कार्यों तथा सुलह-समझौता करने में रुचि रखते हैं और उन्हें न्यायालय में कम से कम एक दशक का अनुभव हो चार अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। एडीजे व प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने बताया कि निर्धारित तिथि को साढ़े चार बजे के बाद किसी भी कार्यदिवस अथवा जिला न्यायालय की वेबसाइट पर लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...