मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर ने देर रात कांवड मार्ग का पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। वहीं शनिवार को दिन में डीएम- एसएसपी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश दिए। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करने के आदेश दिए गए। शुक्रवार रात कांवड़ यात्रा में पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेरठ जोन के एडीजी भानू भास्कर जनपद में पहुंचे। एडीजी ने कांवड़ कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कर सूचनाओं को पुलिस अधिकारियों को देने के आदेश दिए। उसके बाद एडीजी ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा के साथ शिव चौक, मिनाक्षी चौक समेत अन्य स्थानों पर पैदल मार्च कर कांवड़ मार्ग का निर...