हरदोई, नवम्बर 22 -- हरदोई। अपर पुलिस महानिदेशक, नया नियम एवं ग्रंथ एटनी देव कुमार ने शनिवार को हरदोई पुलिस लाइन स्थित सभागार में कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थाना स्तरीय नोडल अधिकारी, प्रशिक्षक, तथा एसपीएल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एडीजी ने विभिन्न चल रहे कार्यक्रमों, प्रशिक्षणों और विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिभागियों से कार्यक्रम की प्रगति के बारे में फीडबैक भी साझा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...