मेरठ, फरवरी 2 -- मेरठ। एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर का शनिवार को हैकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर लिया। करीब नौ घंटे तक एकाउंट हैक रहा। साइबर एक्सपर्ट की टीम लगी, जिसने एकाउंट रिकवर किया। हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी की पोस्ट से ठगी का प्रयास भी किया। पता लगाया जा रहा है एकाउंट कहां से और किसके द्वारा हैक किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर का जोन मेरठ के नाम से इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल एकाउंट है। शनिवार सुबह सूचना मिली ऑफिशियल एकाउंट हैक हो गया है। उस पर एलन मस्क की फेक आईडी से क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी पोस्ट डाली गई है। एडीजी ने तत्काल एकाउंट रिकवर के लिए साइबर टीम को लगाया। करीब 25 मिनट बाद एक्सपर्ट्स ने एकाउंट को हैकर से मुक्त करा लिया। टीम की मानें तो शनिवार आधी रात करीब एक बजे हैकर्स द्वारा एकाउंट हैक किया गया था, ज...