सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल बॉर्डर से अवैध प्रवेश करने वाले अराजक तत्वों एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ककरहवा बॉर्डर पर स्थित एसएसबी चौकी सभागार में गुरुवार को सुरक्षा से संबंधित उच्चाधिकारियों संग एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने बैठक की। एडीजी ने नारकोटिक्स ड्रग्स, अन्य मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य गैर कानूनी कृत्यों में संलिप्त लोगों की पहचान कर उन पर शिंकजा कसने की रणनीति पर मंथन किया। बैठक में मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों से इंडो-नेपाल बॉर्डर से होने वाले अन्य गतिविधियों को रोकने के लिए आपसी सहयोग व समन्वय मजबूत करने का आह्वान किया। विशेष रूप से गैरपरंपरागत रास्तों पर नजर रखने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। उन्ह...