मिर्जापुर, जनवरी 28 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ को देखते हुए एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने सोमवार की दोपहर विंध्याचल मंदिर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। उन्होंने कंट्रोल रुम का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहाकि सुरक्षा व्यवस्था किसी प्रकार लापरवाही व चूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एडीजी पुरानी विशिष्ट मार्ग से विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। एडीजी ने पूरे मंदिर परिसर समेत कॉरिडोर परिसर, पक्का घाट इत्आदि स्थानों का निरीक्षण किए। इस दौरान आईजी आरपी सिंह, डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी सोमेन बर्मा, एडीएम शिवप्रताप शुक्ला समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी सोमेन बर्मा ने महाकुम्भ के आगामी स्नान पर्व, विंध्याचल धाम में ...