गाजीपुर, सितम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने रिजर्व पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित रिक्रूटों का ट्रेनिंग और व्यवस्थाओं के संबंध में रविवार को जानकारी ली। जिसके बाद उन्होने आरटीसी प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों और उनके मूलभूत व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रशिक्षण को और बेहतर बनाये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने डीएम अविनाश कुमार और एसपी डा. ईरज राजा के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों एवं उनकी मूलभूत व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रशिक्षण को और बेहतर बनाये जाने के लिए निर्देश दिया। आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित रिक्रूट आरक्षियों की शाम आउटडोर प्रशिक्षण का निरीक्षण...