सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- सुलतानपुर,संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ सुजीत पांडेय शनिवार की शाम को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के संग बैठक की। इसमें मूर्ति विसर्जन मार्ग की व्यवस्था को जानने के बाद शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सभागार में प्रतिमा विसर्जन, अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी की गई। गोष्ठी में जिलाधिकारी कुमार हर्ष सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ ने गोष्ठी में मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर प्रत्येक स्तर पर सतर्क दृष्टि बना...