संतकबीरनगर, जनवरी 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एडीजी मुथा अशोक जैन ने शनिवार को तामेश्वरनाथ धाम पहुंच कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, अग्नि सुरक्षा के उपाय, आपातकालीन निकास मार्ग तथा पुलिस बल की तैनाती के बारे में एसपी से जानकारी हासिल की। महिला सुरक्षा को लेकर चौपाल के माध्यम से चलाए गए बहु-बेटी सम्मेलन के बेहतर फीड का जिक्र करते हुए जमकर सराहना की। एडीजी ने भगवान शिव का पूजन-अर्चन भी किया। एडीजी मुथा अशोक जैन ने कहा कि ऐतिहासिक बाबा तामेश्वरनाथ धाम स्थित भगवान शिव का मंदिर महाभारत कालीन है। यहां की महत्ता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस स्थल को कॉरिडोर का निर्माण कराने की घोषणा की है। इससे यहां विकास कार्य प्रमुखता से होंगे ...