हापुड़, जुलाई 2 -- आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने ब्रजघाट स्थित गंगानगरी में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ यात्रा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। वहीं, रूट डायवर्जन का सही ढंग से पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसपी हापुड़ ज्ञानंजय सिंह, एसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एडीजी ने गंगा घाट, मुख्य कांवड़ मार्गों, पार्किंग स्थलों और शिविर क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। ब्रजघाट गंगानगरी, जो कि कांवड़ यात्रा के प्रमुख स्नान घाटों में से एक है, हर वर्ष लाखों कांवडिय़ों की आस्था का केंद्र रहता है। ...