प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज संजय गुप्ता ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इससे पहले पुलिस लाइन पहुंचने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्द की सलामी भी दी गई। एडीजी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक में अपराध को लेकर कार्रवाई, विवेचनाओं का निस्तारण, ई-साक्ष्य से संबंधित कार्रवाई की प्रगति जानी। एडीजी ने कानून व्यवस्था, त्योहारों को लेकर पुलिस की तैयारी, जनसंपर्क, अपराध नियंत्रण प्रशिक्षण से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...