मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने सोमवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किए। उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों की टे्रनिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उसके बाद मेस, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, क्लास रुम का का मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एडीजी जोन वाराणसी दोपहर पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम पुलिस लाइन में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। रिकू्रट आरक्षियों के लिए मूलभूत सुविधाओं, बैरक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, मनोरंजन कक्ष और क्लास रूम का निरीक्षण किए। उसके बाद आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) में चल रही प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, उपस्थिति व अन्य सुविधाओं की गहनता से जांच की। जांच में कमियां मिलने पर पुलिस अधिकारियों को पूरा करने...