कौशाम्बी, सितम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता पुलिस कार्यालय स्थित वीरांगना दुर्गा भाभी सभागार में सोमवार को छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एडीजी नियम एवं ग्रंथ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों से पूछा कि उनको पुलिसिंग की वास्तविक दुनिया कैसी लगी। जवाब में निष्कर्ष यही निकला कि विद्यार्थियों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। साथ ही पुलिस के समक्ष अपनी बात रखने में झिझक भी कम हुई है। जिले में जनवरी 2025 से ही छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा था। इसमें पुलिसिंग के बाबत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए स्नातक स्तर के कुल 60 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था। प्रत्येक छात्र-छात्रा को 30 दिन के भीतर 120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाना था। एसपी राजेश क...