बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार दोपहर को पुलिस लाइन में नवनिर्मित सब्सिडियर कैंटीन, कंप्यूटर लैब एवं कैफे का उद्घाटन किया। इसके बाद समस्त राजपत्रित अधिकारियो के साथ अपराध गोष्ठी की गई। मंगलवार को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भास्कर कुमार मिश्रा व पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी के पुलिस लाइन पहुंचने पर गारद की सलामी ली गई। इसके उपरान्त एडीजे, डीआईजी व एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित सब्सिडियर कैंटीन, कम्प्यूटर लैब व कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया। एडीजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता की। इसके उपरान्त रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी/समीक्षा ब...