कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- सिराथू, संवाददाता। नवरात्र के पहले दिन सोमवार को एडीजी प्रयागराज परिक्षेत्र संजीव गुप्ता परिवार समेत शक्ति पीठ कड़ा धाम पहुंचे। उन्होंने सपरिवार मां के दरबार में माथा टेका। मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। एसपी राजेश कुमार से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश से धाम के इतिहास के बाबत विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर डीएसपी सिराथू सत्येंद्र तिवारी, थानाध्यक्ष कड़ा धाम धीरेंद्र सिंह, मेला के लिए बनाए गए अस्थाई थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...