मथुरा, सितम्बर 23 -- राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मु के प्रस्तावित जनपद के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अधिकारियों के साथ जहां वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन समेत भी उक्त स्थलों का निरीक्षण किया, जहां राष्ट्रपति का आगमन प्रस्तावित है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर डीआईजी ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व डीजीपी राजीव कृष्ण यहां राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक अनुपमा कुलश्रेष्ठ व डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय ने जिलाधिकारी सीपी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर, निधिवन तथा सुदामा कुटी व आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु...