बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन किया गया है। इसमें एडीजी नियम एवं ग्रंथ एलवी एंटनी देव कुमार ने छात्रों को पुलिस कार्यशैली, कानून व्यवस्था, साइबर अपराध और भीड़ नियंत्रण की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके अनुभव सुने और कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के सुझाव मांगे। एडीजी एलवी एंटनी देव कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय और गोविन्द बल्लभ पंत महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। एडीजी ने बताया कि छात्र पुलिस अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पुलिस कार्यप्रणाली, अपराध अनुसंधान, यातायात नियंत्रण और मानव तस्करी जैसे विषयों से परिचित कराना है ताकि वे कानून और समाज...