हापुड़, फरवरी 8 -- ब्रजघाट, संवाददाता। दिवंगत मां की अस्थियां एकत्र करने के उपरांत उन्हें गंगा में विसर्जित करने के लिए एडीजी जोन हरिद्वार को रवाना हो गए। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर शुक्रवार की सुबह ब्रजघाट तीर्थनगरी में पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे वैदिक रीति रिवाज के बीच गंगा मैया के किनारे स्थित श्मशान घाट में अपनी दिवंगत मां की अस्थियां एकत्र कीं। इसके उपरांत वे अस्थि कलश को लेकर हरिद्वार को रवाना हो गए, जहां अस्थियों को मोक्ष दायिनी गंगा मैया की जलधारा में विसर्जित किया जाएगा। बीमार चल रही बुजुर्ग मां का निधन होने पर बुधवार को ब्रजघाट गंगानगरी के श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया था। इस दौरान परिजन और सगे संबंधियों समेत एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ स्तुति सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव मौ...