शामली, दिसम्बर 19 -- एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने कैराना पहुंचकर मुख्य बाजारों, प्राचीन गोशाला और कोतवाली परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही पुलिस बल बढ़ाने, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार कराने तथा कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया। शुक्रवार को एडीजी भानु भास्कर कोतवाली कैराना पहुंचे। सबसे पहले मुख्य मार्ग तथा चौक बाजार का भ्रमण किया। इसके बाद वे किलागेट पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुराने भवनों को ध्वस्त कर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस बल की संख्या बढ़ाने को कहा। प्राचीन गोशाला का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने गोवंशों के रख-रखाव, चारे की व्यवस्था और साफ-सफाई की बारीकि से जांच की। गोशाला की देखभाल करने वाले व्यक्ति को इन व्यवस्थाओं को और ...