शामली, मई 8 -- अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा गुरूद्वारा को पुलिस कार्यालय, निर्माणधीन पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया। जिसके उपरान्त पुलिस लाईन में गोष्ठी कर पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गुरूवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर द्वारा पुलिस कार्यालय पहुँचकर सलामी ली गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित डीसीआरबी, आईजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ एवं अन्य शाखाओ का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव को देखा तथा उसमें सुधार के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होने द्वारा जनपद में निर्माणधीन नवीन रिजर्व पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति कार्यों में तेजी लाने के संबंध में सर्व-सम्बन्धित को आवश्...