बागपत, जुलाई 22 -- पुरा महादेव मंदिर पर लगे चार दिवसीय श्रावणी मेले के पहले दिन एडीजी ने मंदिर पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। कहा कि सभी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करे और कांवड़ियों को उनका जलाभिषेक कराने में उनकी मदद करें। पुरा महादेव मंदिर पर चार दिवसीय श्रावणी मेला शुरू हो गया मेले के पहले दिन एडीजी भानु भास्कर मंदिर पहुँचे और उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एडीजी ने बेरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरों, गर्भ गृह, पार्किंग, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि मंदिर आने वाले सभी कावंड़ियों का जलाभिषेक आराम से हो इसलिये सभी लोग उनका जलाभिषेक कराने में उनकी मदद करे। अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करे ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी नरेंद...