मथुरा, जुलाई 21 -- गोवर्धन। एडीजी आगरा ने तलहटी के प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना की। सेवायतों ने प्रसादी पटुका और छप्पन भोग भेंट किया। उन्होंने पैदल गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। सोमवार को एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ यहां दानघाटी मंदिर पहुंचीं और गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सेवायत मथुरादास कौशिक उर्फ लाला पंडित एवं पवन कौशिक ने उन्हें पूजा कराई। इसके बाद प्रसादी दुपट्टा एवं छप्पन भोग का प्रसाद भेंट किया। उन्होंने कहा कि गिरिराज महराज की शरण में आकर उन्हें सुखद अनुभूति होती है। पूजा अर्चना से पूर्व उन्होंने पैदल गिरिराज प्रभु की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। परिक्रमा के दौरान उनके साथ अंशु कौशिक साथ रहे। इस दौरान राजकुमार शर्मा, हरिशंकर कौशिक, सीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी रवि त्य...