अमरोहा, जून 13 -- अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद के साथ डब्ल्यूटीएम कालेज में रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। एडीजी ने रिक्रूट आरक्षियों की आवासीय व्यवस्था, क्लास रूम, स्नानागार, शौचालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने का अधीनस्थों को निर्देश दिया। गौरतलब है कि कालेज में कराए जाने वाले जेटीसी प्रशिक्षण में 287 रिक्रूट आरक्षी शामिल होंगे, इनमें 200 रिक्रूटों को आरटीसी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...