प्रयागराज, नवम्बर 21 -- माघ मेला 2026 के मद्देनजर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। प्रयागराज अनुभाग के सभी संबंधित अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया। एडीजी जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, श्रेणीवार ड्यूटी निर्धारण, होल्डिंग एरिया की तैयारी, रेलवे परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, महिला सुरक्षा, खोया-पाया केंद्रों की मजबूत व्यवस्था, संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों की पहचान तथा यात्री सुविधा से जुड़े उपायों पर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जीआरपी के आईजी, डीआईजी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...